अयोध्या के श्रीराम मंदिर विषय पर छग के प्रांत प्रचारक प्रेमशंकर सिदार ने ली नगर के व्यवसायियों की बैठक
धमतरी। 550 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है। आने वाले 22 जनवरी 2024 को मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। हिन्दू समाज के इस ऐतिहासिक दिन को और भी ऐतिहासिक बनाने के लिए अयोध्या के मंदिर समिति और विश्व हिंदू परिषद व संघ द्वारा पूरे भारत वर्ष में अक्षत कलश भेजकर प्रत्येक हिन्दू घरों में पीले चावल अक्षत के साथ आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में 26 दिसंबर को धमतरी के प्रबुद्ध व्यवसायी वर्ग की बैठक आमातालाब रोड स्थित शिशु मंदिर में रखी गई थी जिसमें मार्गदर्शन देने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक प्रेमशंकर सिदार पहुंचे थे।
संघ की विचारधारा के साथी व्यवसायियों की बैठक के मुख्य अतिथि नगर संघचालक रामलखन गजेन्द्र थे। मुख्य वक्ता के रूप में रायपुर से पहुंचे प्रांत प्रचारक प्रेमशंकर सिदार ने व्यवसायियों का परिचय प्राप्त कर बैठक की शुरूआत की। उन्होंने राम मंदिर के इस महान काम में सभी को जुटने का आग्रह किया। उन्हाेंने सभी दायित्व लोगों से आग्रह किया कि अगली बैठक में सभी समाज वर्ग के लोग व्यवसायी वर्ग के लोगों को बैठक में लाने का प्रयास करें।
राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रत्येक गांव, मोहल्लों के मंदिर में पूजा-अर्चना कर 108 बार राम नाम का जाप, हनुमान चालीसा का पाठ, मंदिरों और घरों को आकर्षक लाइट से सजाकर रंगोली बनाने का आग्रह किया। इसके अलावा घरों में दीपक जलाकर दिवाली मनाएं। फरवरी माह में अयोध्या जाकर भगवान रामलला के दर्शन करने सभी को प्रेरित करें। तत्पश्चात कुटुम्ब प्रबोधन पर बल दिया। कहा कि आज के समय में बड़े बुजुर्ग को अकेले छोड़ देते हैं। इसके लिए परिवार को समय-समय पर कुटुंब प्रबोधन के माध्यम से समझाया जाए ताकि वृद्धाश्रम की जरूरत ही नहीं पड़े। सामाजिक समरसता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि हमें हिंदू समाज में फैली ऊंच नीच की भावना को खत्म करने की जरूरत है। भारत में रहने वाला प्रत्येक सनातनी हिन्दू भाई-भाई हैं। ऐसा सभी को अपने हृदय से मानना है।
इस अवसर पर डॉ हीरा महावर, निर्मल बरडिया, प्रतापराव कृदत्त, प्रकाश गोलछा, दिलीपराज सोनी, योगेश गांधी, साहू समाज के जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू, यशवंत साहू, देवेन्द्र राजपुरिया, राघवेन्द्र रणसिंह, कुमार रणसिंह, सुबोध राठी, पवन भारद्वाज, घनश्याम साहू, सुनील यदु, नीलेश राजा उपस्थित थे। यह जानकारी नगर प्रचार प्रमुख उमेश सिंह बशिष्ट ने दी है।





0 टिप्पणियाँ