NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Breaking धमतरी में फैला नशा का कारोबार, हेरोइन के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

 



आरोपियों के कब्जे से 5.14 ग्राम एवं 09 नग पोलिथिन की झिल्ली में 1.43 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जप्त


भूपेन्द्र साहू

धमतरी। जिले के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से नसों का कारोबार फैल रहा है। अब तक तो सिर्फ गांजा, शराब और टैबलेट पर कार्रवाई होती रही है लेकिन धमतरी में हेरोईन के नशे के शौकीन भी मौजूद हैं। बाकायदा छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर उन तक पहुंचाया जाता है। जिस तरह से फिल्मों में देखते हैं नीचे से आग लगाकर ऊपर नोट से धुंआ लिया जाता है वैसे ही यहां भी करते हैं। ऐसे ही हेरोईन का उपयोग एवं बेचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है।


शहर पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 2 युवक अधारी नवागांव एफसीआई गोदाम के पास अवैध रूप से नशीली मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) बेचने के लिए खड़े हैं। सूचना में मौके पर जाकर घेराबंदी कर संदेही व्यक्तियों को पकड़कर पुछताछ की गई। जिन्होने अपना नाम तौहिद अली और शेख मोईन निवासी धमतरी का होना बताया। 

डीएसपी नेहा पवार ने बताया कि आरोपियो के कब्जे से एक सफेद रंग के पॉलिथिन में भरी मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) कुल वजनी 5.14 ग्राम तथा सफेद रंग की जीप वाली छोटी प्लास्टिक पॉलिथिन जिसके अंदर छोटी-छोटी झिल्ली में बंधा हुआ 9 नग हिरोईन चिट्टा मादक पदार्थ वजनी 1.43 ग्राम कीमती 9000/- रूपये कुल वजनी 6.57 ग्राम कीमती 60400/  रूपये एवं 1 बैटरी वाला तौल मशीन, 1लायटर, सिल्वर पेपर बिक्री रकम 2000 रूपये एवं 1 मो.सा. कीमती 1,00,000 रूपये जुमला कीमती 1,63,400रूपये आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है। आरोपियों तौहिद अली पिता सादिक अली उमग 28 वर्ष निवासी रिसाईपारा मस्जिद के पास धमतरी और शेख मोईन पिता शेख मकसूद उम्र 28 वर्ष सा. रामसागर पारा आमातालाब रोड धमतरी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध धारा 21 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत किया गया गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी, निरीक्षक ब्रिजेश तिवारी, सायबर सेल तकनीकी प्रभारी उप निरीक्षक रमेश कुमार साहू, थाना धमतरी से सहा. उप. निरीक्षक अनिल यदु रमेश साहू, सायबर सेल से प्र.आर. देवेन्द्र राजपूत, आर. धीरज डड़सेना, मुकेश मिश्रा, कृष्ण कन्हैया पाटिल, आनंद कटकवार, योगेश ध्रुव, मनोज साहू, फनेश साहू, थाना धमतरी से आर अनुराग पाण्डेय, महेश्वर ध्रुव शामिल रहे।


पेडलर के रूप में करते थे काम

बताया गया कि आरोपियों में एक का अंबेडकर चौक में कार श्रृंगार है और दूसरा एसी मैकेनिक है। इनके धनाढ्य घरों के ग्राहक भी थे जिनके पास यह पिछले कई महीनो से सप्लाई करते थे और खुद भी उपयोग करते थे। रायपुर से यह माल लाकर एक प्रकार से पेडलर के रूप में कार्य करते थे। रायपुर में किससे लाते थे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ