16 हजार 4 सौ 59 लाभान्वित किसानों में खुशी की लहर
मगरलोड। राज्य में 3 दिसंबर को परिणाम कोशिश पश्चात पूर्ण बहुमत की सरकार बन गया। 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण लिए है। 20 दिसंबर को छत्तीसगढ़ राज्य में किसानों को वर्षा 2014-15, 2015 /16 के बोनस वितरण के लिए 3800 करोड रुपए बजट में पारित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वादा के परिपालन में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म दिवस के अवसर पर सुशासन दिवस पर किसानों के खातों में बोनस राशि डाला गया।
मगरलोड ब्लॉक के 11 सोसायटी के किसानों के लिए दो वर्ष का बोनस 39 करोड़ 38 लाख 83 हजार 680 रूपये बैंक में ट्रांसफर किया गया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मगरलोड ब्रांच मैनेजर सीबी साहू, सुपरवाइजर धनराज साहू ने बताया कि जिला सरकारी केंद्रीय बैंक मगरलोड अंतर्गत बोरसी, मोहंदी , मगरलोड, बेलरदोना,कपालफोड़ी, सिंगपुर ,मेघा ग्रामीण सोसायटी शामिल है। वर्ष 2014 /15 बोरसी सोसायटी से 830 किसान 43135 .20 क्विंटल धान बिक्री किया जिसकी राशि 12940560 रूपये, मोहंदी सोसायटी से 1087 किसान 51007.20 क्विंटल राशि 15302160 रूपये, मगरलोड सोसायटी से 1753 किसान 88583.20 क्विंटल राशि 26574960 रूपये , बेलरदोना सोसायटी से 991 किसान 47590.40 क्विंटल राशि 14277120 रूपये,कपालफोड़ी सोसायटी 715 किसान 31585.60 क्विंटल 9475680 रूपये, सिंगपुर सोसायटी से 1370 किसान 72753.20 क्विंटल 21825960 रूपये, मेघा सोसायटी से 2014 किसान 96141.60 क्विंटल 28842480 रूपये है। इसी प्रकार 7 सोसायटी से वर्ष 2014 में 8760 किसानों से 430796.40 क्विंटल ,129238920 रूपये वितरण हुआ।
2015 /16 वर्ष में बोरसी सोसायटी से 831 किसान,42776.80 क्विंटल राशि 12833040 रूपये, मोहंदी सोसायटी से 853 किसान 36559.20 क्विंटल, राशि 10967760 रूपये, मगरलोड सोसायटी से 1606 किसान 80503 .60 क्विंटल राशि 24151080 रूपये, बेलरदोना सोसायटी से 922 किसान 44820.80 क्विंटल राशि 13446240 रूपये, कपालफोड़ी सोसायटी से 737 किसान 33183 .60 क्विंटल राशि 9955080 रूपये, सिंगपुर सोसायटी से 703 किसान 35852.40 क्विंटल राशि 10755720 रूपये, मेघा सोसायटी से 2047 किसान 99292 क्विंटल राशि 29787600 रूपये है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मगरलोड ने 2014 ,2015 दो वर्ष का 16459 किसानों से 803784.80 क्विंटल धान खरीदी किया था तथा 24 करोड़ 11 लाख 35 हजार 440 रूपये बोनस वितरण किया गया है।




0 टिप्पणियाँ