मुकेश कश्यप
कुरूद।शुक्रवार को भगवा रंग में रंगे कुरूद नगर में विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद प्रथम नगर आगमन पर कुरुद विधायक अजय चंद्राकर का भव्य स्वागत हुआ।
हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जहां प्रदेश में भाजपा सरकार की जीत के साथ वापसी हुई वहीं कुरूद में अजय चंद्राकर ने शानदार जीत हासिल कर पुनः विधायक निर्वाचित हुए। जिसके बाद प्रथम नगर आगमन पर कुरूद सांधा चौक से भव्य आभार रैली निकाली गई। इस दौरान सांधा से लेकर पुराना बाजार चौक तक विभिन्न संगठनों ,समाजजनों सहित लगभग तमाम वर्गो द्वारा स्वागत मंच बनाकर फूलमाला से स्वागत किया गया। धान से उनको तौला भी गया और जश्न मनाया गया।इस दौरान विशेष आकर्षण में नागपुर से पधारे अयोध्या ढोल-ताशा-भगवा ध्वज,पॉवर ज़ोन डीजे राजनंदगाँव,स्वामी कृपा धूमाल की धूम रही।वहीं बस्तर आदिवासी नृत्य और राउत नाचा ने भी समा बांधा।
विदित है कि इस भव्य स्वागत के लिए एक दिन पूर्व ही कुरूद नगर को भारतीय जनता पार्टी के झंडे से पूरी तरह सजाकर भगवामय कर दिया गया था।इस आभार रैली के लिए लोगों को काफी दिनों से इंतजार भी था।
इस दौरान अजय चंद्राकार के स्वागत के लिए नगर सहित ग्रामीण अंचल से पहुंचे क्षेत्र की आमजनता की ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी , जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता सहित आमजनता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।





0 टिप्पणियाँ