भूपेन्द्र साहू
धमतरी।भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे रोड में लापरवाही बढ़ती जा रही है जिसके चलते लोगों की जान तक जा रही है। कुछ दिन पहले पोकलैंड में दबकर एक व्यक्ति की मौत हुई और उसी दिन सेंट्रिंग धसकने से भी एक मजदूर की मौत हो गई थी। 22 दिसंबर को अलग-अलग जगह इस प्रोजेक्ट में लगे वाहन सड़क हादसे का शिकार हुए थे जिसमें मौतें भी हुई थी।अब करंट की चपेट में आने से खलासी की मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीबन एक बजे ट्रेलर क्र. R J 27 GE 0708 में निर्माणाधीन भारतमाला रोड ग्राम सारंगपुरी थाना दुगली के पास ट्रेलर का ड्राइवर अपने वाहन को हाईटेंशन बिजली तार के नीचे खड़ा कर दिया था तभी यह हादसा हुआ।
नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह ने बताया कि ट्रेलर में भरे राखड़ के तिरपाल को निकालने के लिए खलासी अभिषेक उर्फ विक्की बघेल उम्र 22 वर्ष निवासी घोसीपुरा थाना मुरार जिला ग्वालियर चढ़ा और तिरपाल निकाल रहा था। हाईटेंशन बिजली तार के संपर्क में आने से अभिषेक की चिपक कर जलकर मौक़े पर ही मौत हो गई।शव का नगरी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।





0 टिप्पणियाँ