NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Dhamtari:नया साल मनाने गंगरेल आने वाले पर्यटकों के लिए बनाया गया पार्किंग एवं रूट चार्ट

 


यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर की जायेगी कार्यवाही

धमतरी। नया साल मनाने आने वाले पर्यटकों की सुविधा एवं सुगम सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने पार्किंग एवं रूट निर्धारण किया गया है। जिससे पर्यटकों को किसी प्रकार की कोई समस्या या परेशानी न हो। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार एएसपी मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा ने गंगरेल आने वाले पर्यटकों के लिए पीटीएस गंगरेल, पुलिस सहायता चौकी के बाजु व शीतला मंदिर के सामने मैदान में पार्किंग व्यवस्था की है।

बताया गया कि रायपुर दुर्ग की ओर से आने वाले पर्यटक सीधे अंबेडकर चौक से होकर गंगरेल जा सकेगें। बालोद, की ओर से आने पर्यटक पुरूर से बोरिदखुर्द, सोरम, भटगाँव, खिड़कीटोला से गंगरेल पुहचेंगे। नगरी, सिहावा, बोरई, नवरंगपुर, गरियाबंद से आने वाले पर्यटक नहर नाका पुलिया बायपास मार्ग से होकर रूद्री चौक से गंगरेल पहुंचेगें। इसी तरह वापसी के दौरान सभी पर्यटक खिड़कीटोला, भटगांव से गोकुलपुर होकर अपने गंतव्य तक जायेगे।


आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराने अंबेडकर चौक से रूद्री चौक एवं रूद्री चौक से गंगरेल तक यातायात पेट्रोलिंग रहेगी, जिनके द्वारा मार्ग में अवरूद्धों को हटाकर सुगम यातायात व्यवस्था की जावेगी। इसी प्रकार पर्यटकों को यातायात नियमों का पालन कराने, दुर्घटनाओं से बचाने के उद्देश्य से यातायात के द्वारा वाहन चेकिंग पाईंट लगाई जावेगी, जिसमें मख्य रूप से शराब सेवन कर चलने वाले, माल वाहक वाहनों में यात्री परिवहन करने वाले, दोपहिया वाहन में बिना हेलमेट, तीन सवारी चलने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की जावेगी, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो।

यातायात पुलिस ने सभी पर्यटको, वाहन चालकों से अपील की है कि यातायात के द्वारा बनाये गये पार्किंग व निर्धारित किये गये रूट का उपयोग करें। शराब सेवन, तीन सवारी, मालयान में सवारी परिवहन करने से बचें। यातायात नियमों का पालन कर, यातायात पुलिस का सहयोग करें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ