NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

नशा मुक्त अभियान के तहत श्री राम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की अभिनव पहल,मुफ्त डिलीवरी

 


धमतरी।नशा मुक्त अभियान के तहत श्री राम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा अभिनव पहल की गई है।इस अभियान में श्री राम हॉस्पिटल में अब नार्मल डिलीवरी एवं सिजेरियन ऑपरेशन व बच्चा दानी ऑपरेशन की सुविधा मुफ्त में की जावेगी ।

श्री राम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉ नवीन साहू ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत अस्पताल द्वारा विशेष पहल की गई है।इसके लिए मुफ्त नार्मल डिलीवरी व सिजेरियन ऑपरेशन व बच्चादानी ऑपरेशन के लिए घर में पूर्णतः नशा मुक्त परिवार का होना आवश्यक है।पूर्णतः नशा मुक्त परिवार की पंजीयन के लिए अपने आस पास के पांच अन्य परिवार के महिलाओं का हस्ताक्षर जरूरी है।अपने मोहल्ले का सरपंच एवं पंच या पार्षद का नशा मुक्त परिवार के पंजीयन के लिए उनका सहमति व हस्ताक्षर होना आवश्यक है।गर्भवती दौरान 9 माह तक लगातार चेकअप (जांच) करवाना आवश्यक है।लड़की होने पर 1100  रूपये भी प्रदान किया जाएगा ।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ