NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

सागौन नर्सरी में आदिवासी कमार की सड़ी गली लाश मिलने से सनसनी

  



बेलोरा जलाशय के ऊपर सागौन नर्सरी की घटना


मगरलोड। थाना क्षेत्र के ग्राम बेलोरा के जलाशय के ऊपर सागौन नर्सरी में 16 दिन से लापता आदिवासी कमार की लाश मिली है। आंशका जताई जा रही है कि जंगली जानवरों ने शिकार किया होगा। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।


 

थाना से मिली जानकारी अनुसार 20 दिसंबर 2023 को मृतक नेतराम कमार पिता महेत्तर राम कमार उम्र 56 वर्ष बेलोरा कमार पारा की पत्नि जमुना बाई अपने पिता की मृत्यु पर नहावन कार्यक्रम पर परसाबुडा गई थी। घर पर उसका बेटा भानुप्रताप कमार व नेतराम कमार मौजुद थे। उसी दिन मृतक नेतराम सुबह 10-11 बजे घर से झोला ,टंगिया लेकर निकला हुआ था। जिसकी पतासाजी की जा रही थी। 5 जनवरी को गांव में सूचना मिली कि  बेलोरा जलाशय के उपर सागौन नर्सरी के पर एक अज्ञात पुरुष की सड़ी गली लाश पड़ी है।


 तब कमार पारा मोहल्ले में पता किये तो नेतराम मोहल्ले मे नही था। तब उसका लड़का भानुप्रताप कमार अपने नाना घर परसाबुडा जाकर अपने पिता के बारे में पता किया तो यहाँ नही आना बताये तब वह जाकर जंगल मे देखा तो टंगिया, झोला एवं पहने हुये कपड़े से नेतराम कमार की पहचान हुई। ग्राम पंचायत बेलोरा के पंच रोहित यादव ने बताया कि घटना स्थल से शव 10 फीट घसीटेने के निशान है। आंशका का जताई जा रही कि आदिवासी कमार  किसी जंगली जानवरों को शिकार हुआ होगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर पंचनामा पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ