NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Breaking:मां और मासूम बच्चे की जघन्य हत्या,पत्नी भी गंभीर रूप से घायल

 


 पुरूर थाना क्षेत्र के ग्राम उसरवारा की घटना


भूपेन्द्र साहू

धमतरी। पुरूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उसरवारा में शनिवार को एक लोमहर्षक घटना सामने आई है। जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी मां और पत्नी पर टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसमें मां की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वह तीन माह के मासूम बच्चे को पटक कर मार डाला। पत्नी को गंभीर अवस्था में धमतरी के मसीही अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है।


उसरवारा निवासी भवानी निषाद 27 वर्ष के घर की घटना है। सूचना मिलते ही पुरूर पुलिस पहुंची और भवानी निषाद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।बताया जा रहा है कि भवानी के पिता जलिंधर निषाद अपनी बेटी के घर मड़ई में गए हैं। भवानी को यह कहते सुना गया कि पिता जब वापस लौटेंगे तो उसको भी मौत के घाट उतार कर वह खुद मर जाएगा। इस घटना से आसपास में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पत्नी जागेश्वरी निषाद 20 वर्ष अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है। घटना कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।


इस बीच यह भी जानकारी मिल रही है कि वह व्यक्ति अपने लिए फांसी का फंदा बनाकर तैयार रख लिया था घटना दोपहर  12 बजे के लगभग की बताई जा रही है। घर में ताला लगा हुआ था लोगों को शक हुआ कि कैसे इतने समय तक घर के लोग नहीं निकल रहे हैं तब ताला तोड़ा गया तो अंदर में महिला और बच्चा की मौत हो गई थी और एक महिला गंभीर रूप से घायल थी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ