NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

जिला अस्पताल में फिर आया एक मामला, नशे की हालत में आधी रात को युवक बना रहा था वीडियो

 



पकड़ कर अस्पताल चौकी ने कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया
 

भूपेंद्र साहू 

धमतरी।जिला अस्पताल में फिर एक नया मामला सामने आया है।एक युवक नशे की हालत में जिला अस्पताल के अंदर आधी रात को मरीज, स्टाफ का वीडियो बना रहा था। मना करने पर कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने लगा। जिसे अस्पताल चौकी के माध्यम से कोतवाली के सुपुर्द किया गया। लगातार हो रही इस प्रकार की घटना से अस्पताल के स्टाफ सहम गए हैं।


 मिली जानकारी के अनुसार 1- 2 सितंबर की दरमियानी रात अस्पताल के न्यू वार्ड में भर्ती मरीज का परिजन युवक लगभग 3 बजे मध्य रात्रि को नशे की हालत में अस्पताल के अंदर सभी जगह की वीडियो बना रहा था। जिसमें सोए हुए भर्ती मरीज, स्टाफ, महिला कर्मचारियों की भी वीडियो ले रहा था।जब उसे मना किया गया तो वह दुर्व्यवहार करने लगा। नाइट ड्यूटी में तैनात सभी स्टाफ ने इसकी लिखित शिकायत थाना सिटी कोतवाली को दे दी है। इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम पूरन 19 वर्ष है जो धमतरी का है।इसका रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती है। लगातार हो रही इस प्रकार की घटना से जिला अस्पताल के नाईट ड्यूटी में तैनात कर्मचारी सहम गए हैं। कुछ दिनों पूर्व भी एक मामला सामने आया था। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों सहित थाना में दी गई थी।


ड्यूटी पर तैनात डॉ राजेश सूर्यवंशी ने बताया कि एक युवक  नशे की हालत में वीडियो बना रहा था। तुरंत गार्ड ने पकड़कर चौकी के मार्फत से कोतवाली थाना भिजवाया।

 इस मामले में आरएमओ डॉ राकेश सोनी ने बताया कि युवक द्वारा वीडियो बनाने और दुर्व्यवहार करने की शिकायत मिलने पर एक लिखित आवेदन नाइट ड्यूटी के सभी कर्मचारियों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन कोतवाली थाना में दिया गया है। थाना प्रभारी को इस संबंध में कार्रवाई के लिए कहा गया है  लगातार घटनाएं यहां पर हो रही है कार्यवाही जरूरी है।


सशस्त्र गार्ड होना जरूरी है

 इस बीच यह जानकारी मिली की रात में अलग अलग वार्डों में चार गार्ड थे। उन्होंने उसे लड़के को पड़कर मोबाइल से वीडियो फोटो डिलीट करवाया। सवाल यह है कि आखिर गार्ड की जिम्मेदारी क्या होती है,कैसे वह युवक वीडियो बनाने की हिम्मत कर लिया और आधी रात को कोई भी कैसे जिला अस्पताल के अंदर घुस सकता है।गेट में ही उसकी जांच होनी चाहिए और क्यों वह अंदर घुस रहा है इसकी पूछताछ होनी चाहिए। कोई भी अटेंडर अचानक रात को भी नहीं आना चाहिए।गार्ड लाचार रहते हैं उनके पास कोई सुविधा नहीं है। यहां पर पुलिस विभाग का सशस्त्र गार्ड की तैनाती होनी चाहिए।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ