धमतरी। छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ रायपुर ने 33000 शिक्षकों को भर्ती की मांग की मांग को लेकर प्रत्येक जिले में बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में धमतरी जिले से डाइट नगरी के भी बैठक आयोजित की गई। जिसमे सैकड़ों की संख्या में डीएड एवं बीएड अभ्यर्थी शामिल हुए।
बैठक में आगामी शिक्षक भर्ती की रणनीति को लेकर चर्चा हुआ।जिस क्रम में 5 सितम्बर को छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिला में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा जायेगा।तत्पश्चात यदि 10 दिवस की भीतर सरकार शिक्षक भर्ती हेतु भी निर्णय नहीं लेती है तो 21 सितम्बर को रायपुर में छत्तीसगढ़ के समस्त डीएड बीएड अभ्यर्थी बड़ी संख्या में जन आंदोलन करेंगे। बैठक में संगठन का विस्तार व नए सदस्यो ने संघ की सदस्यता ली।
हितेंद्र गुरूपंच संयोजक, मितेश सार्वा जिला अध्यक्ष, सिया निषाद उपाध्यक्ष, तामेश्वर निषाद सचिव, कोषद्यक्ष पोषण पटेल, खिलावन दास, केदार नारायण, सागर राम तहसील अध्यक्ष साथ ही पियूष कौशिक को जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दाऊद खान प्रदेश सचिव ललित साहू कार्यकारणी सदस्य विजय डोंगरे यामिनी साहू कविता पटेल इंद्रजीत देवांगन, आशुतोष साहू, आरती सेन,प्रियंका विश्व, ऋतु सेन, नीरज साहू, आशुतोष कश्यप, तमेश नेताम, ओम दास मानिकपुरी,नोपेंद्र, टिकेश्वर मरकाम, साथ ही जिले भर के प्रशिक्षित डीएड बीएड अभ्यर्थी शामिल हुए।




0 टिप्पणियाँ