स्वच्छता रैंकिंग में 71वीं उपलब्धि पर जताया आभार
धमतरी। नगर निगम धमतरी द्वारा स्वच्छता अभियान को और अधिक व्यापक व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शहर के समस्त समाज प्रमुखों, सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा एवं आयुक्त प्रिया गोयल ने वर्ष 2025 की स्वच्छता रैंकिंग में धमतरी को देशभर में 71वां स्थान प्राप्त होने पर नागरिकों को बधाई देते हुए उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
बैठक में महापौर रामू रोहरा ने कहा, यह उपलब्धि आप सभी के सहयोग से संभव हो सकी है। अब हमें एकजुट होकर यह संकल्प लेना है कि आने वाले वर्ष में हमारा धमतरी देशभर में पहले स्थान पर आए। यह तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी माने।
उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता को केवल सफाई कर्मचारियों का कार्य समझना एक पुरानी मानसिकता है, जबकि असली परिवर्तन तब आएगा जब समाज का हर वर्ग इसमें सहभागी बनेगा। प्लास्टिक के उपयोग पर चिंता जताते हुए उन्होंने सभी होटलों, सामाजिक एवं सामुदायिक भवनों में “प्लास्टिक प्रतिबंधित” बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाने की घोषणा की।
*बर्तन बैंक की सराहना*
बैठक के दौरान विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने महापौर द्वारा शुरू की गई बर्तन बैंक योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस पहल से आयोजनों में प्लास्टिक के उपयोग में भारी कमी आएगी और स्वच्छता के प्रति समाज की सोच बदलेगी।
*आयुक्त का जनभागीदारी पर जोर*
आयुक्त प्रिया गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता अभियान केवल एक सरकारी योजना नहीं बल्कि एक जनआंदोलन है। “जब हर समाज इसमें भागीदार बनता है, तभी असल परिवर्तन संभव होता है। सभी समाज प्रमुख अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाएं और नगर निगम के इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाएं।”
*महत्वपूर्ण निर्णय*
बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से सामूहिक सफाई, जागरूकता रैलियाँ और पर्यावरण हितैषी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही नगर निगम समाज प्रतिनिधियों के साथ नियमित बैठकें कर स्वच्छता संबंधी फीडबैक लेगा।
*सिंधी समाज एवं साहू समाज का समर्थन*
इसी कड़ी में, आज सिंधी समाज और साहू समाज के प्रतिनिधियों ने महापौर से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहभागिता का संकल्प लिया और कहा कि समाज के हर वर्ग में स्वच्छता के संदेश को पहुँचाया जाएगा।
*नगर निगम की अपील*
नगर निगम ने अंत में सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने घर, गली, मोहल्ले को स्वच्छ रखने में व्यक्तिगत भागीदारी निभाएं और धमतरी को देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में शीर्ष स्थान दिलाने के लिए मिलकर कार्य करें।
0 टिप्पणियाँ