धमतरी।धमतरी में वर्षों से प्रतीक्षित बड़ी रेल लाइन का सपना अब हकीकत की ओर बढ़ रहा है। मंगलवार को नगर निगम महापौर एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने आयुक्त और निगम अधिकारियों की टीम के साथ रेलवे निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण के दौरान महापौर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि –धमतरी का हक धमतरी को ही मिलेगा, और रैक प्वाइंट ( माल गोदाम)यहीं स्थापित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस विषय को लेकर उनकी चर्चा रेलवे डीसीएम अवधेश त्रिवेदी से हुई है, जिनसे सकारात्मक सहमति भी मिली है। महापौर रोहरा ने कहा कि वर्षों से धमतरीवासियों की यह मांग रही है कि यहां से मालवाहन और अन्य सुविधाओं के लिए रैक प्वाइंट बनाया जाए, जिससे व्यापारिक, औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा।
जनता को मिल रही उम्मीद की नई किरण
धमतरी की जनता पिछले कई दशकों से बड़ी रेल लाइन और उसके माध्यम से शहर के समग्र विकास की प्रतीक्षा कर रही है। अब जब रेल लाइन का कार्य प्रगति पर है, तो यह भी चर्चा में है कि क्या रैक प्वाइंट ( माल गोदाम)भी धमतरी को मिल पाएगा या नहीं। इस चिंता को भी महापौर रामू रोहरा ने दूर करते हुए विश्वास दिलाया है कि “धमतरी के लोगों की भावनाओं और जरूरतों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।”
विकास के वादों को ज़मीनी रूप देना है लक्ष्य
निरीक्षण के दौरान महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सिर्फ वादे करना नहीं, बल्कि उन्हें जमीन पर उतारना ही सच्ची जनसेवा है।
महापौर के इस बयान ने जनता के बीच उत्साह पैदा है, लेकिन अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि यह आश्वासन कब हकीकत में बदलेगा।
धमतरी की जनता को अब उम्मीद है कि आने वाले समय में न सिर्फ बड़ी रेल दौड़ेगी, बल्कि यहां से माल परिवहन की व्यवस्था भी और सशक्त होगी, जिससे रोजगार और व्यापार दोनों को बल मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ