सड़क के लिए सड़क की लड़ाई सड़क पर लड़ने के लिए सभी ग्राम सरपंच जनपद सदस्य एवं जागरूक ग्रामीणों को आना होगा आगे-: दयाराम साहू
धमतरी।खंरेगा जोरातराई निर्माणाधीन 32 किलोमीटर मार्ग की हालत संबंधित ठेकेदार एजेंसी के द्वारा डाले गए मिट्टी के कारण दिन प्रतिदिन खराब होते जा रही है। ऊपर से अवैध उत्खनन करने वाले लोगों के द्वारा चलाए जा रहे हैं हाइवा से अब इस मार्ग पर जानलेवा गड्ढे बन रहे हैं। सोमवार रात 11 बजे इस क्षेत्र के विभिन्न गांव के बाहर ग्रामीण इकट्ठे होकर हाईवा को रोककर चेतावनी दिए हैं कि इस सड़क पर जब तक मार्ग बन नहीं जाता तब तक हाइवा ना चलाएं।
कहा आने वाले समय में यह स्थिति और भयावाह होते हुए ग्रामीणों के आक्रोश में बदल सकती है। अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ लगातार आवाज उठाए जाने के बाद भी शासन व प्रशासन इस दिशा में कोई गंभीर कदम नहीं उठा रहा है।इन खनिज माफिया को या तो सफेद पोश नेताओं या प्रशासनिक अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण बार-बार यह स्थिति निर्मित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क को बचाने के लिए वे रात भर जागकर अब भारी वाहन को इस क्षेत्र में चलने से रोकेंगे और यही समय की मांग भी है।
सड़क निर्माण संघर्ष समिति के दयाराम साहू, हीरेंद्र साहू,निरंजन साहू गीतेश्वरी साहू ,भगवती विश्वकर्मा, गौतम साहू, भूपेंद्र वैष्णव, तुलेश्वर, काशी, खुमान, चोखे, खिलावन, बबलू, खुमान शामिल रहे। क्षेत्र के सभी सरपंचों जनपद सदस्यों तथा विभिन्न सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों से आह्वान किए हैं कि सभी अपने-अपने ग्रामों में बैठक लेकर सड़क को बचाने हेतु जागरूकता पैदा करें अब हमें अपनी लड़ाई स्वयं आगे जाकर सड़क के लिए सड़क पर लड़नी होगी।
0 टिप्पणियाँ