चांदी के पायल,सिक्के एवं नगदी सहित 17,300/-रूपये का सामान हुआ बरामद
धमतरी।थाना कुरूद क्षेत्र के अंतर्गत 23 जनवरी 2025 को संजय नगर कुरूद निवासी प्रार्थी कांतु चंद्राकर अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में शादी कार्यक्रम हेतु पीढ़ी (जिला महासमुंद) गया हुआ था। लौटने पर 27 जनवरी को उसने देखा उसके घर का मुख्य दरवाजा एवं अंदर कमरे का ताला टूटा हुआ है। घर के भीतर अलमारी का लॉक भी टूटा पाया गया, जिसमें से 6 जोड़ी चांदी की पायल, 12 नग चांदी के सिक्के, 1 जोड़ी सोने की टॉप्स तथा 10,000 रूपये नगद सहित कुल 70,000 रूपये मूल्य का सामान अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुरूद में धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
थाना कुरूद द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर मामले में पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान भोयना थाना अर्जुनी निवासी सुरेश तिवारी एवं चिवरी थाना कुरूद निवासी विजय सेन उर्फ बिसंभर सेन को संदेहास्पद अवस्था में घूमते पाए जाने पर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने संजय नगर कुरूद स्थित उक्त मकान में जनवरी 2025 में चोरी करना स्वीकार किया।
दोनों आरोपियों का धारा 23 साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरेण्डम कथन लिया गया। उनकी निशानदेही पर चोरी गए 2 नग चांदी के पायल और 7 नग चांदी के सिक्के जिनकी अनुमानित कीमत 17,300 रूपये है, बरामद किया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों सुरेश तिवारी पिता स्व. अजय तिवारी, उम्र 35 वर्ष, साकिन भोयना, थाना अर्जुनी और विजय सेन उर्फ बिसंभर सेन पिता टीकम सेन, उम्र 30 वर्ष, साकिन चिवरी, थाना कुरूद, जिला धमतरी (छ.ग.) को 9 जुलाई को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना कुरूद से उनि.ईश्वर साकार,आर.लुकेश सिन्हा, गोपाल चंद्राकर, शैलेंद्र बंजारे एवं सायबर टीम का योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ