NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Viral video:जिला बदर साहिल गौली उर्फ मुंडुल रायपुर से गिरफ्तार,एक अन्य साथी और दो विधि से संघर्षरत बालक भी धरे गए

 



साहिल गौली को 09.04.25 को एक वर्ष के लिए किया गया था जिला बदर-बिना अनुमति के धमतरी में घुसकर की थी तोड़फोड़


धमतरी। विमल टॉकीज धमतरी के पास गाली-गलौज कर वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।जिसमें मुख्य आरोपी साहिल गौली उर्फ मुंडुल अपने अन्य साथियों के साथ उपद्रव करता दिखाई दे रहा था। उक्त आरोपी को पूर्व में 09.04.2025 को जिला दंडाधिकारी धमतरी द्वारा एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर किया गया था।वायरल वीडियो के आधार पर थाना सिटी कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर गोकुल नगर रायपुर में घेराबंदी कर आरोपी साहिल गौली उर्फ मुंडुल को हिरासत में लिया गया।


 पूछताछ पर उसके पास धमतरी अथवा रायपुर जिले में प्रवेश हेतु किसी भी प्रकार की वैध अनुमति नहीं पाई गई।आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 223 भारतीय न्याय संहिता एवं छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 15 के अंतर्गत विधिवत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड में लेकर जेल भेजा गया।इसके अलावा राहुल यादव, पिता कमल यादव,उम्र 20 वर्ष, निवासी-गोकुल नगर, रायपुर व दो विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल थे उन पर भी कार्यवाही की गई।

 इस सम्पूर्ण कार्यवाही में सायबर टीम एवं थाना सिटी कोतवाली धमतरी की सक्रिय एवं सतर्क भूमिका रही।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ