NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

आखिर कहां गए नगर निगम के कांजी हाऊस से 25 मवेशी,FIR दर्ज कराने की तैयारी

 

कांजी हाउस 

धमतरी। ग्राम अर्जुनी-खपरी मार्ग में स्थित नगर निगम के कांजी हाऊस से पकड़ कर रखे गये 25 मवेशी गायब पाए गए जिससे हड़कंप मच गया है। आशंका है कि गेट खोलकर कोई ले गया है। मवेशियों के गायब होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराने की तैयारी चल रही है।


 नगर निगम द्वारा सड़क में घूम रहे मवेशियों को पकड़ कर अर्जुनी खपरी स्थित कांजी हाउस में रखा जाता है।जहां अभी 56 मवेशी हैं। जिसकी देखरेख निगम के प्लेसमेंट कर्मचारी करते हैं।कर्मचारी शाम को गेट में ताला लगाकर घर लौट आते हैं। मंगलवार को शहर से लगभग 30 मवेशियों को पकड़कर कांजी हाऊस में रखा गया। मंगलवार की रात को अज्ञात लोगों ने गेट खोलकर मवेशियों को खदेड़ दिया। सभी मवेशी अपने मालिकों के घर तक पहुंच गये हैं।  बड़ी बात है कि आखिर कांजी हाऊस में रखे गये मवेशियों को किसने गेट खोलकर निकाला। आशंका है कि जानबूझकर गेट खोला गया। चूंकि ताला बंद हालत में लटका था।


कांजी हाऊस प्रभारी दीपक पांडे ने बताया कि मंगलवार को सुबह पकड़े गये मवेशियों को कांजी हाऊस में रखा गया था। गेट खोलकर मवेशियों को बाहर निकाल दिया गया। इसकी लिखित जानकारी कांजी हाऊस में तैनात कर्मचारियों से मिलने पर एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। इसकी जानकारी नगर निगम उपायुक्त को भी दे दी गई है। उपायुक्त पीसी सार्वा ने कहा कि शनिवार को एफआईआर दर्ज कराई जायेगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ