NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Breaking: बाइक सवार गाय से टकराया, गाय की मौत, बाइक चालक गंभीर, बाईपास की घटना

 


Bhupendra Sahu 

धमतरी।चाहे शहर की सड़क हो या नेशनल हाईवे,मवेशी सब जगह देखे जा सकते हैं। इन मवेशियों से हादसे भी हो रहे हैं। कभी मवेशियों की मौत होती है तो कभी वाहन चालकों की। एक बार फिर से बाईपास में मवेशी से टकराने पर मवेशी की मौत हो गई, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात खपरी में अपने मामा घर से दुष्यंत साहू बाईपास होते हुए मुजगहन अपने घर जा रहा था। दो-तीन गाय का झुंड  बाईपास के रास्ते में था। जहां बाइक सवार एक गाय से जा टकराया और वहीं गिर पड़ा।हादसे में गाय की मौत हो गई और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल मौके पर पप्पू साहू के एम्बुलेंस के मदद से एकता हॉस्पिटल लाया गया जहां इलाज जारी है।


इस संबंध में समाजसेवी शिवा प्रधान का कहना है कि आज हम देख रहे हैं कि शहर में हर रास्ते में गायों का झुंड रहता है लेकिन प्रशासन इस पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रही है। बहुत सारे लोगों की जान चली जाती है और बहुत सारे हमारे गौ माता की मौत हो जाती है। आखिर कब तक ऐसा चलेगा। प्रशासन को उन लोगों के ऊपर कार्यवाही करना बहुत ही जरूरी है जिनके पास गाय है और जो बाहर खुले में छोड़ देते हैं, उनके ऊपर FIR होना बहुत जरूरी है।नहीं तो ऐसी दुर्घटना होती रहेगी और लोगों की जान जाती रहेगी। हमारे गौ माता की भी जान जाते रहेगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ