Bhupendra Sahu
धमतरी।गोकुलपुर में भटगांव मोड़ के पास आए दिन जाम लगता है। सोमवार को फिर से दो गाड़ियों के बीच टक्कर होने के बाद लंबे समय तक जाम लगा रहा। इससे लोग अब केनाल रोड को खोलने की मांग करने लगे हैं।लोगों ने यहां पर ट्रैफिक पुलिस भी तैनात करने की मांग की है।
सोमवार की सुबह गोकुलपुर भटगांव चौक के पास एक ट्रक और थार में टक्कर हो गई। जिसके बाद गहमागहमी का माहौल हो गया। दोनों गाड़ियां खड़ी हो गई। दोनों तरफ लंबी-लंबी लाइन लग गई। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन थोड़ी देर के लिए दोनों वाहन मालिक आक्रोशित हो गए थे। आपको बता दें कि भटगांव में एफसीआई गोदाम होने की वजह से इस मार्ग से ट्रक निकलती है।
भटगांव जाने की ओर चौक काफी सकरा है जिसकी वजह से ट्रक बड़ी मुश्किल से मुड़ पाती है। इसलिए आए दिन जाम लगता है। गोकुलपुर वार्ड वासियों का कहना है कि बीच में जो महापौर ने केनाल रोड खोलने की बात कही थी यदि उसे लगभग 40 फीट का खोल लिया जाता है तो यातायात का दबाव कम हो जाएगा। जो भटगांव की ओर की जाने वाले वाहन है वह केनाल रोड तरफ से निकल जाएगी और चौक में जाम नहीं लग पाएगा।
0 टिप्पणियाँ