नक्सली क्षेत्र में तैनात जवानों के लिए हर साल भेजती हैं राखी
धमतरी।राखी के पावन पर्व पर भारतीय जनता पार्टी जिला महिला मोर्चा के द्वारा नक्सली क्षेत्र में तैनात अपने जांबाज सैनिक भाइयों के लिए रक्षा सूत्र राखी भेज रही है। इसके साथ ही मिश्री चावल एवं तिलक भी भेज रही है क्योंकि नक्सली क्षेत्र में तैनात जांबाज सैनिक उस स्थान पर रहते हैं जहां सूरज की किरणों का भी पहुंचना मुश्किल होता है। घने जंगल में रहकर अपने क्षेत्र के व्यक्ति राज्य के व्यक्ति एवं सभी लोगों की रक्षा करते हैं। क्योंकि नक्सली अक्सर घने जंगलों में ही मिलते हैं तथा व्यक्तियों की से दूर कोई पंजाब कोई उत्तर प्रदेश, कोई बिहार, झारखंड बहुत से राज्यों से आते हैं ऐसे पावन पर्व पर जब सभी बहनें अपने भाइयों को राखी उसकी कलाई में बांधती है तब यह जंगल में हमारी सुरक्षा के लिए तैनात होते हैं।
उनकी कलाई सुनी ना रहे ऐसी सोच कर समय समय में भारतीय जनता पार्टी जिला महिला मोर्चा धमतरी की बहने उनकी कलाई के लिए रक्षा सूत्र भेजती है।यह संदेश भी भेजती है कि आप लोग नक्सली से हमारी रक्षा करते हुए अपने परिवार से दूर घने जंगल में जाने पर पानी का ठिकाना नहीं रहता है सोने का बिछौना नहीं रहता है जहां पर जानवर पक्षियों का वास रहता है आपकी बहाने आप तक नहीं पहुंच पाती। लगभग 21 वर्षों से लगातार राखी भेज रहे हैं।यह रक्षा सूत्र आपकी रक्षा करेगा सही सलामत आपको अपने परिवार के पास हंसी खुशी से लौट आएगा आपका परिवार आपके लिए पलके बिछाए बैठा है रहते हैं हम सभी बहने एसपी धमतरी के माध्यम से यह रक्षा सूत्र भेज रहे हैं। प्रतिरात्मक के रूप में रक्षा सूत्र सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक एवं एडिशनल एसपी की कलाई में रक्षा सूत्र बांध बांध गया।इस अवसर पर सर्वप्रथम माथे पर तिलक वरिष्ठ भाजपा नेत्री पार्वती वाधवानी ने विजय का तिलक लगाया और राम नाम का रक्षा सूत्र उसके हाथों में बांध और उसका मुंह मीठा कराया।सभी बहने पुलिस अधीक्षक को कार्यालय में जाकर सभी लोगों ने राखी बांध और रक्षा सूत्र सौंपा।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ भाजपा नेत्री पार्वती वाधवानी, सरला जैन, खिलेशवरी किरण,कोषाध्यक्ष प्रदेश हेमलता शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेत्री बीथीका विश्वास, रितिका यादव, चंद्रकला पटेल, मोनिका देवांगन, श्यामा साहू सुमिता पंजवानी, भारती खंडेलवाल, सुशीला तिवारी, दमयंती गजेंद्र, सरिता आसाई, ईश्वरी पटवा, संगीता जगताप, रेशमा शेख, उषा कौशिक, सीमा चौबे, बरखा शर्मा, राजकुमारी मेश्राम, गीता शर्मा, संतोषी साहू, सरिता यादव, रुक्मणी सोनकर, अनीता यादव, रेखा शांडिल्य,अनीता सोनकर, ममता सिन्हा,ईश्वरी नेताम ,डाली सोनी, नीतू त्रिवेदी, दमयंती साहू, पवित्रता दीवान, आशा श्रोती आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ