NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Crime: बाइक में कट मार कर निकला, बोलने पर मार दिया चाकू, घायल रायपुर रिफर

 



धमतरी।कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांसपारा वार्ड में बाइक से कट मारकर निकला,पूछने पर वापस आकर बाइक सवार को आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया।इलाज के लिए जिला अस्पताल से रायपुर रिफर किया गया है।


करण राव जाधव बांसपारा नंदी चौक ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 24 जुलाई की रात वह यश राज राव गुरूखेल्ले के साथ मोटरसायल से सुलभ चौक के पास किराना दुकान गये थे, जहां से सामान लेकर घर वापस आ रहे थे।तभी रात्रि लगभग 9.15 बजे नंदी चौक में पहुंचे थे। पीछे से मंयक यादव उर्फ बब्बन एवं अन्य उनके दोस्त मोटर सायकल से आये और साईड से कट मारकर आगे निकले। जिन्हे यश राज बोला कि देख के मोटर सायकल चलाओ तो मयंक यादव अपने दोस्त के साथ मोटर सायकल सहित नंदी चौक में रूक गया। मयंक यादव ने यश राज राव गुरूखेल्ले को तु क्या कर लेगा मैं इसी तरह मोटर सायकल चलाउंगा कह कर मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने लगा।तब यश राज राव, मयंक  को गाली देने से मना किया तो मयंक अपने पास रखे धारदार चाकू से यश राज के बांये तरफ सीने की पसली में प्राण घातक हमला कर दिया।जिससे यश राज राव गिर गया। और घटना को देखकर हर्ष साहू, जतीश साहू, करण मतस्यपाल मौके पर पहुंचे तो मयंक यादव वहां से भाग गया। यश राज राव  को मोटर सायकल में लेकर ईलाज के लिये शासकीय जिला अस्पताल धमतरी ले गये जहां से  रायपुर रिफर कर दिया गया है।

इस संबंध में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि करण राव की रिपोर्ट पर आरोपी मयंक यादव के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में बीएनएस की धारा 109(1)-BNS, 296 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ