NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

शंकरदाह नहर पार में जुआ खेल रहे 3 जुआरियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

 


 जुआरियों से 10,800 रुपए नगद एवं 3 मोबाइल कीमती 25,000 रु० जुमला 35,800 रुपये, 52 पत्ती ताश किया गया जप्त

धमतरी। पुलिस थाना अर्जुनी को मुखबिर से सूचना मिली कि शंकरदाह नहर पार के पास कुछ लोग ताश,जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल अर्जुनी पुलिस ने मुखबिर के बताये जगह जाकर शंकरदाह नहर पार,नीरज जगताप के पंप हाउस के पास में आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा। जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गए।3 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 10,800 रूपये, 3 मोबाईल कीमती 25,000 रू० जुमला कीमती 35,800 रूपये,52 पत्ती तास को गवाहों के समक्ष जप्त कर थाना अर्जुनी में धारा 3(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

तीनों जुआरियों युवराज पटेल पिता तिजुराम उम्र 38 वर्ष सा० बनिया पारा धमतरी,कोमल वर्मा पिता गिरधर उम्र 25 वर्ष सा० जालमपुर भागवत चौक धमतरी और रितेश पटेल पिता स्व० यशवंत पटेल उम्र 38 वर्ष सा० बनिया पारा वार्ड धमतरी  के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधक धाराओं 170,126,135(3) BNSS.के तहत भी कार्यवाही कर कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष इस्तगासा पेश किया गया है।


उक्त कार्यवाही में थाना अर्जुनी से सउनि.उत्तम साहू प्रआर.विजय बैरागी,हरिश साहू, महिला प्रआर. मधुलिका टिकरिहा, आर.महेंद्र सिन्हा,ओम प्रकाश निषाद, भागवत खांडेकर विकास द्विवेदी, मुकेश मिश्रा शामिल रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ