NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

NH में हादसा: कार की ठोकर से बाइक सवार की मौके पर ही मौत

 


भूपेन्द्र साहू 

धमतरी। नेशनल हाईवे में पुरूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगतरा मंदिर के पहले कार और बाइक में भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार कोंडागांव निवासी व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुरूर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सरगीपाल कोंडागांव निवासी मनोज साहू 43 वर्ष पिता राधेश्याम साहू अपनी बाइक क्रमांक सीजी 19 BU 4439 में  पुरूर की ओर आ रहा था। दूसरी ओर कार क्रमांक सीजी 17 सी 3096 में कुछ लोग धमतरी से बस्तर की ओर जा रहे थे।तभी मंदिर के पास कार और बाइक में भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

 इस संबंध में पुरूर थाना प्रभारी प्रदीप कंवर ने बताया कि मनोज साहू बाइक में आ रहा था और कार चालक इधर से जा रहे थे। जगतरा मंदिर से लगभग 1 किलोमीटर पहले कारऔर बाइक में भिड़ंत हो गई जिसमें मनोज की मौके पर ही मौत हो गई।कार को जप्त कर लिया गया है। चालक पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुर भेज दिया गया है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ