महापौर रामू रोहरा ने खिलाड़ियों को पदक जीतने पर दी बधाई
धमतरी। किक बॉक्सिंग क्लब के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर नगर निगम महापौर रामू रोहरा से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के लिए आवश्यक खेल सामग्री, संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
खिलाड़ियों ने बताया कि हाल ही में राजधानी रायपुर में आयोजित नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में धमतरी के खिलाड़ियों ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में दुर्गेश पटेल और देवेंद्र यादव ने कांस्य पदक प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर महापौर रामू रोहरा ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
महापौर से भेंट करने वाले खिलाड़ियों में उदय यादव, सीताराम यादव, आशीष गौतम, गुलशन कवर, हितेश साहू, अवन मिनपाल, अर्पित सोनकर, वीरेंद्र मिनपाल एवं हर्ष सोनकर शामिल थे। सभी खिलाड़ियों ने एक स्वर में कहा कि यदि उन्हें उचित संसाधन, प्रशिक्षण सुविधा और खेल सामग्री मिलती है, तो वे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले व राज्य का गौरव बढ़ा सकते हैं।
महापौर श्री रोहरा ने खिलाड़ियों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि नगर निगम खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु हरसंभव प्रयास करेगा। उन्होंने कहा, “डबल इंजन की सरकार प्रदेश के खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। धमतरी के प्रथम नागरिक होने के नाते, यहां के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है।”
इस अवसर पर PWD सभापति विजय मोटवानी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए नगर निगम और जनप्रतिनिधि सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि खिलाड़ियों की मांगों पर प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ