धमतरी।दिव्य ज्योति बोल बम कांवरिया संघ दर्री का शनिवार को एक जत्था अर्धनारीश्वर शिवांम्बा मंदिर दर्री से बम्हनी(महासमुंद) सरोवर से जल लेकर गिरौदपुरी धाम ,सत्यनारायण बाबा समाधी स्थल व विभिन्न मंदिर देवालय से होकर सिरपुर तक बोल बम कांवड़ यात्रा करेंगें। मंदिर प्रांगण में ग्राम के पंडित ललित शुक्ला जी, दयाराम साहू प्रदेश साहू संघ महामंत्री छ,ग,गीतेश्वरी साहू जनपद सदस्य, हिमांशु शेखर साहू सरपंच ग्राम पंचायत दर्री, निरंजन साहू उप सरपंच, समिति के पदाधिकारी अशोक सार्वा , माखन यादव,शिवशंकर यादव, डेमन केसरिया, डिगेश्वर साहू, शिवकुमार साहू,विसू चक्रधारी, राजकुमार कुंभकार राजेंद्र साहू, खिलावन निर्मलकर, ललेश्वर निर्मलकर, तिजिया बाई कुंभकार,धनेश्वरी साहू, रेवती कुंभकार, जया संतोष चक्रधारी की उपस्थिति में उन्होंने मंगल टीका लगाकर सम्मान किया व सफल सुखद व मंगल यात्रा के मंगलकामना किए ग्राम के अधिधात्री देवी शीतला से पूजन, शिव मंदिर में पूजापाठ कर बोल बम के नारा के साथ दिव्य ज्योति बोल बम कावड़ियों को रवाना किया।
0 टिप्पणियाँ