आरोपी से स्टील का चाकू जब्त कर,आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,भेजा जेल
धमतरी।एसपी के निर्देशानुसार जिले में अपराधिक तत्वों,गुंडा, बदमाशों के विरुद्ध लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में सिटी कोतवाली पुलिस ने एक युवक को सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार लहराकर लोगों को डराने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति संतोष अस्पताल के सामने गली में धारदार चाकू लहराकर लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देखा कि एक युवक चाकू लहराते हुए दहशत फैला रहा था।घेराबंदी कर आरोपी को मौके पर ही काबू में लिया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक स्टील का धारदार चाकू बरामद किया गया।
आरोपी टुमेन्द्र लहरे पिता जगदीश लहरे, उम्र 25 वर्ष, निवासी शासकीय स्कूल के पीछे, हटकेशर के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया।
0 टिप्पणियाँ