NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

NH में कांग्रेस के आर्थिक नाकेबंदी चक्का जाम के दौरान टायर जलाने से मचा हड़कंप


ED द्वारा की जा रही कार्रवाई का कांग्रेसियों ने किया विरोध


भूपेन्द्र साहू 

धमतरी।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी एवं पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं पर ईडी द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही के विरोध मे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 22 जुलाई को प्रदेश भर में राष्ट्रीय राजमार्ग में आर्थिक नाकेबंदी चक्काजाम की गई।

धमतरी में सेहराडबरी (बाईपास सिंग्नल) के पास जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चक्काजाम किया गया। चक्काजाम के चलते नेशनल हाईवे पर दोनो ओर वाहनों की कतार लग गई। इससे आवागमन में असुविधा हुई। चक्काजाम से शैक्षणिक वाहन व एम्बुलेंस जैसी आवश्यक सुविधाओं को छूट दी गई थी।


चक्काजाम के दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के संसाधनों को लूट रही है। चंद उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने प्रदेश की हरियाली को बर्बाद किया जा रहा है।निर्दोष चैतन्य बघेल पर ईडी के माध्यम से भाजपा सरकार राजनीति से प्रेरित होकर दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई को अंजाम दे रही है। विपक्ष की आवाज को ईडी, सीबीआई जैसी केन्द्रीय एजेंसियों के माध्यम से कार्रवाई कराकर दबाने का प्रयास भाजपा सरकार कर रही है। कांग्रेस इसका पूरजोर विरोध कर रही है। हमारा उद्देश्य छत्तीसगढ़ की संपदा को बचाना है। अडानी छत्तीसगढ़ की संपदा को लूट रहा तथा उसका विरोध करने वालों के यहां ईडी के माध्यम से छापेमारी करवाई जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र की गिरफ्तारी भाजपा की साजिश है।

कई एप्रोच रोड होने की वजह से चक्का जाम में यातायात ज्यादा बाधित नहीं हुआ।चक्का जाम के दौरान अचानक NSUI के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर जला दिए। जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस दौड़ते हुए पहुंची और बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ झूमा झटकी भी हुई। 


चक्काजाम के दौरान विधायक धनेन्द्र साहू, विधायक ओंकार साहू, विधायक अंबिका मरकाम, जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व विधायक लेखराम साहू, लक्ष्मी ध्रुव,पूर्व महापौर विजय देवांगन, मोहन लालवानी, विपिन साहू, आकाश गोलछा, आलोक जाधव, नीलम चंद्राकर,कविता बाबर, तारिणी चंद्राकर,दीपक सोनकर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन, कृष्णा मरकाम, राजेश ठाकुर, गौतम वाधवानी, पीयूष पाण्डेय, विशु देवांगन, सूर्यप्रभा चेटियार, सूरज गहरवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ