NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

Transfer: एसपी ने कई थाना प्रभारियों को बदला, 14 अधिकारियों की तबादला सूची जारी

 


भूपेन्द्र साहू 

धमतरी।एसपी सूरज सिंह परिहार ने तबादला सूची जारी कर दी है जिसमें दुगली,नगरी, बोरई, मगरलोड,भखारा, खल्लारी सहित गई थाना के प्रभारियों को बदल दिया है। इसके अलावा कुछ और अधिकारियों की भी ट्रांसफर की गई है।


 पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार निरीक्षक शरद ताम्रकार थाना प्रभारी नगरी से दुगली, निरीक्षक चक्रधर बाग थाना प्रभारी बोरई से नगरी, निरीक्षक नरेंद्र सिंह पुलिस नियंत्रण कक्ष धमतरी से थाना प्रभारी बोरई, निरीक्षक प्रमोद कुमार अमलतास पुलिस लाइन से थाना प्रभारी भखारा,निरीक्षक अरुण साहू थाना प्रभारी मगरलोड से थाना प्रभारी मेचका,उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत शुक्ला थाना धमतरी से थाना प्रभारी मगरलोड, उप निरीक्षक बलराम सिन्हा पुलिस लाइन से थाना धमतरी,ASI श्याम कुमार सोरी थाना प्रभारी अकलाडोंगरी से पुलिस लाइन संबंध DRG नगरी,ASI अरविंद नेताम थाना प्रभारी खल्लारी से थाना प्रभारी अकलाडोंगरी,एएसआई प्रकाश नाग थाना प्रभारी दुगली से खल्लारी,ASI राधेश्याम बंजारे थाना प्रभारी से मेंचका से चौकी प्रभारी करेली बड़ी,ASI तुलसीराम मिथिलेश चौकी प्रभारी करेली बड़ी से थाना अर्जुनी,ASI वीरेश तिवारी पुलिस नियंत्रण कक्ष से प्रभारी पुलिस नियंत्रण कक्ष,ASI पुष्पा पांडे पुलिस लाइन संबंध महिला सेल से थाना कोतवाली में तबादला किया गया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ