धमतरी।ऑल इंडिया ओपन फुटबॉल चैंपियनशिप जूनियर बॉयज अंडर 15 डॉ बी सी राय ट्रॉफी 2025 - 26 हेतु अमृतसर में होने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए विद्याकुंज लोहरसी विद्यालय के छात्र निहाल सिन्हा पिता हरीश सिन्हा का चयन हुआ है।जहां पर ग्रुप डी के अंतर्गत छत्तीसगढ़ फुटबॉल टीम का मुकाबला महाराष्ट्र मिजोरम व चंडीगढ़ की टीम के साथ होगा।
छत्तीसगढ़ टीम के खिलाड़ियों का चयन नारायणपुर में हुआ। जिसमें अंडर 15 जूनियर ब्वॉयज के 100 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए थे। पहले राउंड में 30 खिलाड़ियों का चयन हुआ जिसमें धमतरी जिले से एकमात्र निहाल सिन्हा का चयन हुआ। 10 दिवस तक कठिन अभ्यास नारायणपुर कैंप में आयोजित हुआ तथा द्वितीय चरण का चयन में 20 खिलाड़ियों का चयन हुआ जिसमें धमतरी से निहाल के साथ-साथ नारायणपुर से 6, दुर्ग से 10 बिलासपुर, रायपुर, बालोद जिले से भी एक एक खिलाड़ी का चयन हुआ।
निहाल के चयन पर जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले, जिला खेल अधिकारी हरीश देवांगन, विद्या कुंज लोहरसी के संचालक ,प्राचार्य,फुटबॉल कोच फ्रांसिस सर तथा उनके प्रमुख कोच राजेश नायर,धमतरी जिला फुटबाल संघ के सचिव चंद्रदीप सिंह,अमित महोबे, प्रदीप सिन्हा आलोक मत्स्यपल आदि ने बधाई दी है।
0 टिप्पणियाँ