दो मजदूर भी हैं गंभीर रूप से घायल
भूपेन्द्र साहू
धमतरी। तकरीबन एक माह पहले हरफतराई रोड में राइस मिल में हुए हादसे में घायल मजदूरों में से एक मजदूर की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में रविवार तड़के मौत हो गई। दो अन्य घायल मजदूरों का इलाज अभी भी जारी है। उनकी भी स्थिति उतनी अच्छी नहीं है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
ज्ञात हो कि 26 जून की शाम 4 बजे हरफतराई रोड स्थित दिनेश इंडस्ट्रीज (राइस मिल) में चावल छलनी करते समय धसकने से चार मजदूर दब गए थे। जिसमें रोशन यादव, धनराज पटेल और रामेश्वर यादव को गंभीर चोट आई थी।रामेश्वर यादव का इलाज रायपुर में चल रहा था। उसके बाद धमतरी में निजी अस्पताल में लाया गया। वहां से जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया था। जिसकी रविवार 27 जुलाई की सुबह 4 बजे मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में आक्रोश देखा गया। अन्य घायल रोशन यादव, धनराज पटेल की भी स्थिति अच्छी नहीं है। एक का रायपुर निजी अस्पताल में इलाज जारी है दूसरा घर में है। जिसके कमर में इतनी चोट है कि नीचे का हिस्सा सुन्न हो गया है। इस संबंध में पूर्व में थाना अर्जुनी में संचालक के खिलाफ धारा 125 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मौत की सूचना मिलते ही NSUI के कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अध्यक्ष राजा देवांगन ने 25 लख रुपए मुआवजा, एक परिवार के व्यक्ति को सरकारी नौकरी और संचालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ