NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

'मन की बात' कार्यक्रम हम सभी को राष्ट्रहित में एकजुट होने, जनभागीदारी को मजबूत करने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए निरंतर प्रेरित करता है : रंजना साहू




पूर्व विधायक रंजना साहू ने सुनी मन की बात


धमतरी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के 124 वें संस्करण को संबोधित किया गया।धमतरी में पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कार्यकर्ताओं संग मन की बात सुनी।कार्यक्रम पश्चात श्रीमती साहू ने कहा मन की बात' कार्यक्रम हम सभी को राष्ट्रहित में एकजुट होने, जनभागीदारी को मजबूत करने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए निरंतर प्रेरित करता है,मोदी जी ने मन की बात के तहत देश के प्रत्येक क्षेत्र की काबिलियत और प्रतिभाओं को देश के सामने प्रस्तुत कर उन्हें राष्ट्र पटल पर सम्मान दिया है,जहाँ कभी कोई सरकार नहीं पहुँच सकी देश के उन कोने तबकों में रह रहे व्यक्तियों तक पहुँचने का कार्य मन की बात के तहत किया गया है।

इसका उदाहरण है की जिस तरह देश की आज़ादी के समय खादी ने आज़ादी के आंदोलन को नई ताक़त दी थी उसी तरह आज विकसित भारत बनने की ओर बढ़ रहे भारत में टेक्सटाइल सेक्टर देश की ताक़त बन रहा है,जिसको बढ़ावा देने प्रधानमंत्री जी ने दस साल पहले 07 अगस्त को नेशनल हैंडलूम डे की तर्ज पर शुरुआत की,वहीं बच्चों के इनोवेशन को बढ़ावा देते हुए इन्स्पायर मानक अभियान के तहत नए स्टार्ट अप्स को बढ़ाया,इसी तरह उन्होंने विभिन्न विधाओं संस्कृतियों की बात करते हुए देश की अस्मिता को संवारा है,प्रधानमंत्री का प्रेरणादायक मार्गदर्शन सदैव हमें नई ऊर्जा प्रदान करता है, जनसेवा के पथ पर दृढ़ता से आगे बढ़ने और राष्ट्र निर्माण के कार्य में निरंतर जुटे रहने की प्रेरणा देता है।इस दौरान पूर्व विधायक के साथ भाजपा नेता राकेश साहू,नेहा साहू,पंकज साहू उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ