NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

No Plastic: साहू समाज की बैठक में प्लास्टिक उत्पादों के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध का संकल्प



धमतरी।तहसील साहू समाज शहर धमतरी की सामान्य सभा की बैठक साहू छात्रावास बांसपारा में आयोजित की गई ।जिसमें सामाजिक प्रकरणों का निराकरण एवं वार्षिक आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।

बैठक में तहसील साहू समाज शहर धमतरी की महिला उपाध्यक्ष एवं पोस्टऑफिस वार्ड पार्षद चंद्रभागा साहू ने विगत दिवस नगर निगम  में महापौर व निगम आयुक्त द्वारा समाज प्रमुखों की आयोजित बैठक के संदर्भ में बताया कि अपना शहर धमतरी स्वच्छता रैंक में 71 वें नंबर पर है। महापौर द्वारा धमतरी को स्वच्छता रैंक में प्रगति लाने हेतु समाज प्रमुखों से सहयोग की अपेक्षा जाहिर की है। प्लास्टिक डिस्पोजल एवं प्लास्टिक बर्तनों पर पूर्णतः प्रतिबन्ध कर स्वच्छ एवं स्वस्थ धमतरी के निर्माण में समाज सहभागी बने।


तहसील साहू समाज की इस बैठक में सभी परिक्षेत्र एवं वार्ड पदाधिकारियों ने प्लास्टिक उत्पादों के उपयोग पर पूर्णतः बंदिश लगाने अपनी सहमति दी। तहसील साहू समाज शहर धमतरी के द्वारा समाजिक भवनों में आयोजित होने वाले विभिन्न अवसरों एवं कार्यक्रमों पर प्लास्टिक डिस्पोजल एवं बर्तनों के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध हेतु सर्कुलर जारी किया।


बैठक में तहसील साहू समाज शहर धमतरी के अध्यक्ष रोहित साहू,जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, महासचिव यशवंत कुमार साहू, सचिव लीलाराम साहू, संगठन सचिव गोपीकिशन साहू, उपाध्यक्ष विजयगौतम साहू, सचिव डॉ. रामकुमार साहू,  व्यापारी प्रकोष्ठ संयोजक निर्मल साहू, सेवक साहू, गीतेश्वर, अंकेक्षक गिरीश, सहसचिव होरीलाल, ब्रजेश साहू ,भागेश हिरवानी, भोलाराम साहू, कमलेशकांत साहू, न्याय प्रकोष्ठ संयोजक प्रवीण साहू , अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ किशनलाल, महिला प्रकोष्ठ संयोजक भगवती साहू , निर्मला, पुष्पलता, हमेश्वरी, युवा प्रकोष्ठ संयोजक भागवत साहू, देवेंद्र साहू, ललित साहू , मीडिया प्रभारी हेमलाल, वीरेंद्र, प्रवीण ( मोनू), नंदू साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष ईश्वर साहू , नीलमणि साहू, मदनलाल साहू , पिताम्बर साहू , दिलेश साहू,  राजेंद्र साहू , नारायण साहू , पामीन साहू, रंजना साहू, वार्ड अध्यक्षगण अशोक, शिवाजी , बंशीलाल, मुरारीलाल, वेदप्रकाश, बलीराम , के.आर. बांकडे,  महेश, भूषणलाल, हुमेन्द्र,  ललितकुमार, शरद कुमार, संतोष , सम्मेलाल, जितेंद्र, सुखराम, गंगाप्रसाद, अलख, कोमल, प्रीतिबाला असमत, भूषण तेली , हेमंत, केवल साहू ,जनार्दन गजपाल , श्रवण साहू, प्रेमप्रकाश साहू, हरीश कुमार साहू , गोपेश कुमार साहू , लक्ष्मीनाथ साहू, जगत राम साहू , अजय साहू, मोहनलाल साहू, लालाराम साहू, खेमलाल साहू,  एवं समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ