NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

धमतरी के वरिष्ठ चिकित्सकों एवं IMA धमतरी ने एसपी का जताया आभार

 



फर्जी आईटी रेड में त्वरित कार्यवाही के चलते जताया आभार


 धमतरी।फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर डॉक्टर के निवास में छापेमारी करने वाले अंतरराज्यीय संगठित गिरोह के प्रकरण का सफलतापूर्वक पटाक्षेप किए जाने पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन धमतरी शाखा ने पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन धमतरी के पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस अधीक्षक धमतरी के दूरदर्शी नेतृत्व, स्पष्ट दिशा-निर्देशन एवं सतत् पर्यवेक्षण के कारण इस गंभीर एवं जटिल अपराध का त्वरित एवं प्रभावी अनावरण संभव हो सका। धमतरी पुलिस द्वारा सायबर तकनीक के समुचित उपयोग, सघन पतासाजी तथा अंतरराज्यीय समन्वय के माध्यम से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर आम नागरिकों में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया गया है।

एसोसिएशन ने प्रकरण के सफल अनावरण, सभी आरोपियों की गिरफ्तारी तथा संगठित अपराधों पर कठोर एवं निर्णायक कार्यवाही हेतु धमतरी पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

 पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने इस सम्मान के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि धमतरी पुलिस जनसुरक्षा, कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा संगठित एवं गंभीर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पूर्ण निष्ठा, तत्परता एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहेगी।

इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप साहू, डॉ. पी.के.गुप्ता, डॉ. ए.के. रावत, डॉ. हीरा महावर, डॉ.दिलीप राठौर, डॉ. रोशन उपाध्याय, डॉ. राजेश मित्तल, डॉ.मनमोहन वैष्णव, डॉ. मुकेश लुंकड़, डॉ. सुनील जैन, डॉ. स्मित कुमार, डॉ. प्रीति साहू सहित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ