मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा
भूपेन्द्र साहू
धमतरी। बुधवार सुबह-सुबह गंगरेल बांध में लोगों ने एक जानवर की तैरती हुई लाश देखी। तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम जब पहुंची तो देखा कि वह नीलगाय था। जिसे निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।
इस संबंध में डिप्टी रेंजर आर के तिवारी में बताया कि बुधवार सुबह 7:30 बजे सूचना मिली, मौके पर पहुंच कर नाव से नीलगाय को लाया गया। जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा।यह नर नीलगाय है जिसकी उम्र लगभग 5 वर्ष के आसपास लग रही है। आशंका है कि सिलतरा की ओर से नकटी देऊर मंदिर क्षेत्र में जानवरों ये कुत्तों के दौड़ने से यह गए बांध में आ गया होगा।जिसकी डूबने से मौत हुई होगी। शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है।मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा।
0 टिप्पणियाँ