भूपेन्द्र साहू
धमतरी।वाको छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित सिनियर राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन 16 से 20 जुलाई तक बलबीर जुनेजा इनडोर स्टेडियम, रायपुर में किया गया। इस प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों से आए लगभग 1200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के दौरान राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग महासंघ के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल, सचिव अभिषेक जैन, महासचिव आकाश गुरुदीवान, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, तथा अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा समेत देशभर से आए अनेक राज्य प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले का भी शानदार प्रदर्शन रहा।देवेंद्र यादव ने 51 किलो वजन वर्ग (ततामी विधा) में उड़ीसा और पंजाब के खिलाड़ियों को हराते हुए कांस्य पदक जीता।दुर्गेश पटेल ने 54 किलो वजन वर्ग (रिंग फाइट) में आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को पराजित करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
धमतरी जिले के खिलाड़ियों की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर धमतरी कलेक्टर अविनाश मिश्रा तथा जिला खेल अधिकारी पीयूष तिवारी ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा हमारे युवा खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रदर्शन न केवल जिले के लिए गौरव का विषय है, बल्कि यह प्रमाण है कि समर्पण, अनुशासन और सतत प्रयास से किसी भी ऊँचाई को छुआ जा सकता है। देवेंद्र और दुर्गेश को बधाई देता हूँ और विश्वास करता हूँ कि आने वाले समय में धमतरी के और भी खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर परचम लहराएँगे।
जिला खेल अधिकारी पीयूष तिवारी ने कहा धमतरी के युवा लगातार खेल के विभिन्न मंचों पर अपनी प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं। यह पदक केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि जिले के समग्र खेल विकास का संकेत है। प्रशासन व खेल विभाग खिलाड़ियों को आवश्यक संसाधन व मार्गदर्शन देने के लिए सदैव तत्पर है।इसके साथ ही प्राचार्य बी. मैथ्यू, सहायक जिला खेल अधिकारी जगतपति देव, किकबॉक्सिंग क्लब धमतरी से उदय यादव, वीरेंद्र मीनपाल, सीताराम यादव, एवन मरकाम, हर्ष सोनकर, अर्पित सोनकर एवं यामिनी मीनपाल ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ प्रेषित कर उनके प्रदर्शन की सराहना की।
0 टिप्पणियाँ