नगर पंचायत नगरी का मामला
धमतरी। नगरी नगर पंचायत में उस वक्त सनसनी फैल गई जब सफाई कर्मचारी की सार्वजनिक शौचालय में फंदे पर लटकी हुई लाश मिली।वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नगरी थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात्रि नगर पंचायत नगरी के सफाई कर्मचारी ने बजरंग चौक स्थित सार्वजनिक शौचालय में रस्सी से फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली।जब लोग सुबह वहां शौच के लिए पहुंचे तो फंदे पर लटका हुआ शव देखकर हैरान रह गए।मृतक का नाम रमेश पिता अजब सिंह गौर उम्र करीब 35 वर्ष है, जो चुरियारा पारा वार्ड क्रमांक नगरी का रहने वाला था।युवक ने आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम क्यों उठाया इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।
मामले में नगरी पंचायत पंचायत के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने बताया कि कर्मचारी जिसका शौचालय में ड्यूटी लगाया गया है, वह रात्रि 10 बजे ड्यूटी के बाद गेट बन्द कर घर चला जाता है,बाजू में एक और गेट है जिसको खुला रखा जाता है,ताकि जरूरत पड़ने पर लोग वहां जा सके,मृतक का भी करीब साल भर पहले वहां अस्थाई तौर पर ड्यूटी लगाया गया था,लिहाजा वहां के बारे में उसे सब जानकारी रहा होगा। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है।
0 टिप्पणियाँ