डॉ. राठौर के घर काम करने वाली महिला ही निकली वारदात की सूत्रधार,घर का नक्शा बनाकर दी थी सूचना
धमतरी।थाना सिटी कोतवाली धमतरी पुलिस द्वारा फर्जी इनकम टैक्स रेड कर लूट की योजना बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के मामले में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए प्रकरण की मुख्य सूत्रधार महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
विवेचना के दौरान गिरफ्तार आरोपी श्रवण ध्रुव के मेमोरण्डम कथन से यह तथ्य सामने आया कि डॉ. राठौर के घर में कार्यरत महिला कर्मचारी सुनैना सोनी उर्फ मोना ने ही गिरोह को घर में बड़ी मात्रा में नकद राशि (ब्लैक मनी) होने की जानकारी दी थी।
महिला ने—
● डॉ. राठौर के घर का नक्शा तैयार करने में मदद की,
● कई बार आरोपी श्रवण ध्रुव को घर बुलाकर नक्शे का मिलान करवाया,
●फर्जी रेड कर इनाम मिलने का लालच दिया।
● महिला आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को जप्त किया गया है।
आरोपिया सुनैना सोनी उर्फ मोना पति कोमल सोनी उम्र 32 वर्ष हटकेशर वार्ड रत्नाबांधा रोड धमतरी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 204(2), 319 (2), 331(3), 61(2), 3(5) भा.न्या.सं.के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
आपको बता दें कि डॉ. दिलीप राठौर निवासी रत्नाबांधा धमतरी के घर 17 नवम्बर को लगभग 6–7 अज्ञात व्यक्ति उनके मकान में जबरन प्रवेश कर स्वयं को इनकम टैक्स विभाग का अधिकारी बताते हुए बिना किसी सर्च वारंट के घर के कमरों, अलमारियों एवं लॉकर की तलाशी लिए थे। लगभग 2 घंटे की तलाशी के बाद वापस चले गए थे। इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।इनको महिला ने सूचना दी थी कि डॉक्टर के घर में 200 करोड रुपए रखे हैं।




0 टिप्पणियाँ