NEWS UPDATES

6/recent/ticker-posts

धमतरी–बागतराई मार्ग के लिए 4.53 करोड़ की स्वीकृति पर जोधापुर, सोरिद एवं डॉकबंगला वार्डवासियों ने किया विधायक ओंकार साहू का स्वागत

 


धमतरी।धमतरी–बागतराई मार्ग के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य की स्वीकृति मिलने पर जोधापुर, सोरिद एवं डॉकबंगला वार्डवासियों में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर वार्डवासियों ने विधायक ओंकार साहू का आतिशबाजी, फूल-मालाओं, मिठाई वितरण के साथ जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया।

क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित इस मार्ग की स्वीकृति से आम नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। वार्डवासियों ने इसे विधायक ओंकार साहू के सतत प्रयासों, दूरदर्शी सोच और जनहित के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष परिणाम बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर नगर निगम के उपनेता प्रतिपक्ष एवं जोधापुर वार्ड पार्षद  सत्येन्द्र ‘विशु’ देवांगन ने कहा कि जोधापुर वार्ड की वर्षों पुरानी और सबसे बड़ी मांग—जोधापुर वार्ड से होते हुए बागतराई मार्ग—आज साकार हुई है। यह मांग मेरे द्वारा माननीय विधायक ओंकार साहू के समक्ष रखी गई थी, जो बजट की दृष्टि से भी हमारे वार्ड की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता थी। इसके लिए मैं विधायक का प्रशासनिक स्वीकृति दिलाने हेतु हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉकबंगला वार्ड पार्षद सुमन मेश्राम सहित सोमेश मेश्राम, डिम्पल सिन्हा, रामनाथ यादव, रमेश देवांगन, भोजराज यादव, इतवारी ठाकुर, दौलत ठाकुर, मोहित यादव, लखन सिन्हा, सुरेश नेताम, नरेश नेताम, बिसनाथ यादव, शिवकुमार नेताम, पल्लू धीमर, कुलेश्वर नेताम, योगेश साहू, राजा राम यादव, दूजराम साहू, नरेश सिन्हा सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ